शंभुगंज. थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव में घरेलू विवाद में अधेड़ को पुत्र ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर घर से बाहर कर दिया. जानकारी के अनुसार शाहपुर गांव के पुक्कन यादव पिता स्वर्गीय हलधर यादव को दो पुत्र रोशन कुमार और अवध कुमार हैं. दोनों पुत्र को पुक्कन यादव ने मजदूरी कर पाल पोसकर बड़ा किया तथा अच्छा संस्कार दिया ताकि बुढ़ापे में लाठी बनकर सहारा देगा, सेवा करेगा. लेकिन पुक्कन यादव के सारी उम्मीद व सोच पर तब पानी फिर गया जब उसके पुत्र रोशन कुमार और अवध कुमार के द्वारा अपने ही पिता पुक्कन यादव को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. जब पुक्कन यादव ने विरोध किया तो दोनों पुत्र रोशन और अवध ने गाली-गलौज किया एवं भोजन पानी बंद करते हुए मारपीट कर घर से बाहर कर दिया. घटना के बाद पीड़ित पुक्कन यादव थाना पहुंचे व घटना की जानकारी पुलिस को देते हुए न्याय की गुहार लगाई है. पीड़ित के दोनों पुत्रों ने अपने उपर लगे आरोप को बेबुनियाद बताया है. थाना के पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है