22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राज्य के सहकारिता मंत्री ने की कांवरियों की सेवा

दर्दमारा बॉर्डर, चांदन बाजार व कटोरिया के शिविरों में हुआ स्वागत

प्रतिनिधि, कटोरिया/चांदन.

बिहार के सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार का कटोरिया व चांदन क्षेत्र में समर्थकों व एनडीए कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. दर्दमारा बॉर्डर, चांदन बाजार व कटोरिया क्षेत्र के विभिन्न सेवा शिविरों में माला पहनाकर व बुके भेंट कर मंत्री का स्वागत हुआ. कटोरिया के दुल्लीसार स्थित डाक बम निःशुल्क सेवा शिविर में मंत्री प्रेम कुमार ने भोलेनाथ की तस्वीर के सामने दीप प्रज्वलित किया. फिर अपनी पत्नी प्रभावती देवी के साथ कांवरियों के बीच मिठाई, फल, कोल्ड ड्रिंक्स, जूस, मिनरल वाटर आदि का वितरण भी किया. मौके पर शिविर संचालक रंजीत यादव, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनुपम गर्ग, संगीता राउत, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष नीरज कुमार, विनोद मंडल, डॉ सावित्री, सुनील कुमार आदि मौजूद थे. झारखंड से बिहार सीमा में प्रवेश करते ही दर्दमारा बॉर्डर पर फूल-माला लेकर इंतजार कर रहे समर्थकों ने नारे बुलंद करते हुए मंत्री का स्वागत किया. फिर चांदन बाजार में भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने बस स्टैंड के समीप बारी-बारी से माला पहनाकर स्वागत किया. भाजपा मंडल अध्यक्ष निरंजन सिंह के नेतृत्व में स्वागत कार्यक्रम का आयोजन हुआ. मौके पर मुख्य रूप से विधानसभा संयोजक हरे कृष्ण पाण्डेय, जिला उपाध्यक्ष सह कटोरिया विधानसभा प्रभारी चंदन सिन्हा, जिला महामंत्री विश्वनाथ सिंह, वरिष्ठ नेता चंद्रमोहन पाण्डेय, महामंत्री बासुकीनाथ दूबे, बेचन महतो, सुरेन्द्र नाथ तिवारी, सुबोध यादव, शंभू दास, मनोज केशरी, देवानी चौधरी, दिनेश तूरी, मकबूल अंसारी, राजेन्द्र मंडल, गोपाल तूरी, पप्पू झा, सुनील बर्णवाल, रंजन दूबे आदि मौजूद थे.

मंत्री ने सहकार मंडप का किया उद्घाटन

बेलहर. सूबे के सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने शनिवार को कांवरिया की सेवा के लिए श्रावणी मार्ग स्थित जिलेबियामोड़ व धौरी में सहकार मंडप का उदघाटन किया. सहकारिता विभाग की ओर से नि:शुल्क कांवरिया सेवा के लिए गर्म पानी, निंबू पानी, पेयजल, चाय आदि की व्यवस्था कांवरिया श्रद्धालुओं के लिए की गयी है. यह मंडप पूरे श्रावणी माह तक संचालित रहेगा. सहकार मंडप में आने वाले श्रद्धालुओं को विभागीय अधिकारियों व कर्मियों के द्वारा सहकारिता विभाग के द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जायेगी. मौके पर डीसीओ मो जैनुल आपदीन, विभिन्न प्रखंडों के बीसीओ व पैक्स अध्यक्ष आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel