कटोरिया. कटोरिया स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय परिसर में शुक्रवार को धूमधाम से कस्तूरबा दिवस मनाया गया. इसमें छात्राओं ने एक से बढ़कर एक बेहतरीन प्रस्तुति दी. इस क्रम में महिला सशक्तीकरण, शिक्षा, स्वच्छता व समानता जैसे विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई. कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि सह डीपीओ राजकुमार राजू, बीईओ मनोज कुमार मिश्र, जिला कोर्डिनेटर सुनीता कुमारी, एपीओ नीतीश कुमार, महिला दारोगा पम्मी गुप्ता, पूर्व मुखिया आशा गुप्ता, समाजसेवी विजेता गुप्ता, गर्ल्स हाइस्कूल की एचएम निशा सिंह, आदर्श मध्य विद्यालय की एचएम रश्मि व वार्डन कनकलता ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. फिर कस्तूरबा गांधी की तस्वीर पर बारी-बारी से पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीपीओ राजकुमार राजू ने बताया कि महात्मा गांधी के साथ मिलकर उनकी पत्नी कस्तूरबा गांधी ने भारत की स्वतंत्रता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. वे एक महान स्वतंत्रता सेनानी व समर्पित गृहिणी थी. डीपीओ ने कस्तूरबा की छात्राओं से पूरे मन से पढ़ाई करके सरकार द्वारा उपलब्ध करायी जा रही नि:शुल्क शिक्षा व दी जा रही सेवाओं व सुविधाओं का लाभ उठाने की भी अपील की. रंगारंग कार्यक्रम के दौरान कस्तूरबा विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत, आदिवासी ग्रुप डांस, एकल नृत्य, बालिका शिक्षा आदि पर आधारित कई बेहतरीन प्रस्तुति के माध्यम से लोगों को कई संदेश भी दिए. छात्राओं ने दहेज प्रथा व डायरिया की रोकथाम पर एक-एक लघु नाटक भी प्रस्तुत की. इसमें छात्रा ज्योति, निभा, सलोनी, महामुनि, करीना, पुष्पा, प्रीति, चुड़की, नेहा, विद्या, प्रिया, लक्ष्मी, प्रियंका, संगीता आदि ने अहम भूमिका निभायी. उपस्थित अतिथियों व अभिभावकों ने कार्यक्रम की खूब सराहना की. इस मौके पर शिक्षिका नीतू कुमारी, सारिका भारती, प्रीति कश्यप, दीपशिखा कुमारी, ज्योति कुमारी, कंचन माला भारती, एकाउंटेंट सुदीप गुप्ता उर्फ सोनू गुप्ता, संतोष कुमार गुप्ता के अलावा अन्य कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है