22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिला प्राथमिक शिक्षक संघ ने सीएम से की बांका डीईओ की शिकायत

जिला प्राथमिक शिक्षक संघ ने जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) कुंदन कुमार के विरुद्ध जांच की अपील प्रमंडलीय आयुक्त से की है.

बांका. जिला प्राथमिक शिक्षक संघ ने जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) कुंदन कुमार के विरुद्ध जांच की अपील प्रमंडलीय आयुक्त से की है. इस बाबत प्रमंडलीय आयुक्त के साथ-साथ मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, विभागीय अपर मुख्य सचिव, निदेशक व निगरानी विभाग के निदेशक को भी जांच के लिए आवश्यक कार्रवाई का अनुरोध किया है. संघ के जिलाध्यक्ष घनश्याम यादव सहित अन्य ने मुख्य रूप से शिक्षा विभाग में चल रही योजना व विभाग की ओर से आपूर्ति किये जाने वाले सामानों, उपस्कों इत्यादि में लाखों रुपये की विभागीय लूट तथा कार्यालय का कदाचार व भ्रष्टाचार से लिप्त रहने से संबंधित शिकायत की है और इस मामले में जांच की मांग की है. संघ की ओर से कहा कि है कि बीते वर्ष नौ अप्रैल व 14 अक्टूबर को भी जांच से संबंधित आवेदन दिया गया था परंतु अबतक किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गयी. साथ ही समय-समय पर बैठक के दौरान भी इस संबंध में मांग की गयी है. संघ ने एमडीएम में घटिया सामग्री की आपूर्ति के साथ विद्यालय में डेस्क, बैंच भी अन्य सामग्री मानक को दरकिनार कर खरीदा गया है.

मामले को देखना होगा. विद्यालय में प्रधानाध्यापक स्वयं सामान प्राप्त किये हैं. वर्क ऑर्डर भी उन्होंने ही दी हैं. प्रधानाध्यापक के प्रमाण पत्र के आधार पर ही भुगतान किया गया है. उनके ऊपर लगाये गये आरोप निराधार और बेबुनियाद हैं.

कुंदन कुमार, डीईओ, बांकाB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel