ग्रामीणों ने डीएम को दिया आवेदन
धोरैया. प्रखंड के प्रोन्नत मध्य विद्यालय रिफायतपुर को उच्च विद्यालय धोरैया में मर्ज करने से आक्रोशित ग्रामीणों ने वरीय पदाधिकारी को आवेदन देकर इस पर रोक लगाने की मांग की है. इसको लेकर ग्रामीणों ने बांका डीएम, बीडीओ, प्रखंड प्रमुख, बीइओ को आवेदन देकर कहा है कि पीएम श्री योजना के तहत सबसे नजदीक के विद्यालय को उच्च विद्यालय में मर्ज किए जाने की प्रक्रिया चल रही है. इसी क्रम में सूचना मिली है कि प्रखंड के प्रोन्नत मध्य विद्यालय रिफायतपुर के बच्चों को भी उच्च विद्यालय धोरैया में अब जाना होगा. ऐसे में स्थानीय ग्रामीण सरपंच राकेश कुमार सिंह, गणेश गुंजन कुमार, हृदय सिंह, विनोद सिंह, रामेश्वर राय, दीनबंधु पांडे, राजेंद्र राय, उमाकांत सिंह आदि ने शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय धोरैया पहुंचकर आवेदन देकर कहा है कि रिफायतपुर से उच्च विद्यालय धोरैया की दूरी करीब 2 किलोमीटर के आसपास है. ऐसे में बच्चों को सड़क मार्ग से आने-जाने में परेशानी होगी तथा बराबर दुर्घटना की भी संभावना बनी रहेगी. ऐसे में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना बनी हुई है. ऐसे में ग्रामीणों ने आवेदन देकर मामले की जांच करते हुए मध्य विद्यालय रिफायतपुर को उच्च विद्यालय धोरैया में संविलयन होने से रोकने की मांग की है. ग्रामीणों ने कहा कि उच्च विद्यालय धोरैया से अन्य विद्यालयों की दूरी कम है बावजूद साजिश के तहत यह कृत्य किया जा रहा है. इस संदर्भ में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी आमोद कुमार ने बताया कि कक्षा 6 से 12 वीं के बच्चों काे मर्ज किया गया है. हालांकि ग्रामीणों से प्राप्त आवेदन को उनके द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी को भेज दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है