23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विधवा के पुरुषों ने की दबंगई, मारपीट कर किया बेहोश

विधवा के पुरुषों ने की दबंगई, मारपीट कर किया बेहोश

-जख्मी महिला का रेफरल अस्पताल में हुआ प्राथमिक उपचार फोटो 15 बीएएन 101 अस्पताल में भर्ती महिला प्रतिनिधि, कटोरिया. कटोरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत मोथाबाड़ी पंचायत के बेलचुर गांव से एक शर्मसार करनेवाला मामला सामने आया है. संपत्ति बंटवारा विवाद में एक विधवा महिला के साथ दबंगई दिखाते हुए बेरहमी से मारपीट की गयी. मारपीट के दौरान महिला बेहोश भी हो गयी. बेलचुर गांव निवासी स्व शंभु यादव की 27 वर्षीया जख्मी पत्नी सोनी देवी अपनी चचिया सास मेखा देवी व चार वर्षीय पुत्र के साथ रेफरल अस्पताल पहुंची. जहां चिकित्सक डा अमित महाजन ने जख्मी महिला का प्राथमिक उपचार किया. घटना के संबंध में जख्मी सोनी देवी ने बताया कि करीब आठ माह पूर्व ही उसके पति की मौत पेट की बीमारी से हो गयी थी. इसके बाद से ही जमीन पर कब्जा की नियत से गोतिया के सदस्यों द्वारा उसे प्रताडित किया जाने लगा. सभी लोग उसे घर से भगा देना चाहते हैं. इसी क्रम में रविवार को गोतिया के ही ससुर केटकू यादव, थेवा देवी, पवन यादव, कविता देवी, रीना देवी, फुदनी देवी, अर्जुन यादव आदि ने गाली-गलौज करने लगा. विरोध करने पर बेरहमी से मारपीट की जाने लगी. पीडिता ने बताया है कि उसके अपने सास व ससुर भी इस दुनियां में नहीं हैं, इसलिए गोतिया द्वारा गांव से भगा देने की नियत से हमेशा तंग-तबाह किया जाता है. मारपीट कांड के सिलसिले में दूसरे पक्ष द्वारा भी थाना में आवेदन दिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel