मायके में रह रही पहली पत्नी को शादी की जानकारी देने आया था पति
कटोरिया.
पत्नी को प्रताड़ित कर मायके पहुंचाकर दूसरी शादी रचाने वाले पति को पत्नी ग्रामीणों के सहयोग से पकड़ कर थाने पहुंच गयी. साथ ही पति के विरुद्ध लिखित रिपोर्ट दर्ज करायी. राजबाड़ा गांव स्थित मायके में रह रही पहली पत्नी को पति खुद से ही दूसरी शादी रचाने की जानकारी देने पहुंचा था. साथ ही पत्नी से कहा कि तुम भी दूसरी शादी कर लेना. पति के इस बेवफाई से आहत पत्नी ने पहले पति को पकड़कर कमरे में बंद किया. फिर मुहल्ले के लोगों को इसकी जानकारी दी. पत्नी ने ग्रामीणों की मदद से बेवफा पति को थाना ले आयी, साथ ही पति, भैंसुर व गोतनी के विरुद्ध आवेदन भी दी. प्राप्त जानकारी के अनुसार कटोरिया थाना क्षेत्र के राजबाड़ा गांव निवासी जागेश्वर यादव की पुत्री रेखा कुमारी की शादी सुईया थाना क्षेत्र के अलकुसिया गांव निवासी रामप्रसाद यादव के पुत्र छोटू यादव से करीब सोलह माह पहले हुई है. शादी के बाद से ही पति के अलावा भैंसुर राजू यादव व गोतनी रूबी देवी द्वारा हमेशा प्रताड़ना दी जाती थी. कभी भी ससुराल में शांति से रहने नहीं दिया गया. पति बराबर मायके लाकर पहुंचा देता था. इसी बीच पति ने आनंदपुर थाना क्षेत्र के कुसुमजारी गांव निवासी कुलदीप यादव की पुत्री चांदनी कुमारी से दूसरी शादी कर ली. हद तो तब हो गयी जब गुरुवार को पति ने खुद ही पहली पत्नी के पास आकर ना सिर्फ दूसरी शादी कर लेने की जानकारी दी, बल्कि कहने लगा कि तुम भी दूसरी शादी कर लेना. मायके के सदस्यों व स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से पत्नी रेखा कुमारी ने पति छोटू यादव को थाना पहुंचाकर मामले की जांच व न्याय दिलाने की मांग की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है