फुल्लीडुमर. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत नारी कल्याण संकूल संगठन के माध्यम से चल रहे कुल 34 ग्राम संगठन की महिला संवाद कार्यक्रम का समापन गुरुवार को हो गया. समापन के मौके पर मौजूद महिलाओं को सरकार के द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गयी. बाद में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर संगठन के द्वारा विभिन्न तरह के फलदार आदि के पौधे लगाये गये. वही दक्षिणी कोझी पंचायत के कुशहा भवानी ग्राम संगठन के द्वारा भी पौधरोपण किया गया. इस मौके पर क्षेत्रीय समन्वयक अमित कुमार, प्रखंड नोडल पदाधिकारी अविनाश भारती, एसजेईएमआरपी सुभाष कुमार, सीएफ करिश्मा कुमारी, लेखपाल संगीता कुमारी व जीविका से जुड़ी नीतू कुमारी आदि मौजूद थे. विभिन्न पंचायतों में मनरेगा के तहत लगाये गये 6400 पौधे फुल्लीडुमर. विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर गुरुवार को मनरेगा के तहत प्रखंड के विभिन्न पंचायतों 6400 पौधे लगाये गये. जिसमें सागवान, महोगनी, लाल चंदन सहित कई फलदार पौधे लगाये गये. इसकी जानकारी प्रखंड प्रोग्राम पदाधिकारी राजीव कुमार के द्वारा देते हुए बताया कि कैथा पंचायत के तक्कीपुर खेल मैदान के पास तेलिया पहाड़ पंचायत में पथैंय गांव सहित अन्य पंचायतों में पंचायत के मुखिया की उपस्थिति में पौधरोपण किया गया. उन्होंने बताया कि ग्लोबल वर्मिग से पूरा विश्व जूझ रहा है. इससे बचाव के लिए प्रत्येक लोगों को कम से कम एक पौधा लगाना अनिवार्य है. कहा कि जब तक पौधे पेड़ का रुप नही ले लेती है तब तक उसकी देखभाल बेहद जरुरी है. इस मौके पर कैथा पंचायत के मुखिया सह मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष चंदन कुमार, तेलिया पहाड़ पंचायत के मुखिया सह प्रखंड मुखिया संघ के उपाध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने कहा कि पर्यावरण की शुद्धता बरकरार रखने के लिए पौधारोपण जरूरी है. पर्यावरण की शुद्धता न सिर्फ इसे संतुलित करता है बल्कि, हमारे स्वास्थ्य पर भी अनुकूल प्रभाव डालता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है