शंभुगंज.
थाना क्षेत्र के नरौन गांव में युवक ने संपत्ति बंटवारे को लेकर हुए विवाद में अपने ही पिता के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की. जानकारी के अनुसार नरौन गांव के विष्णुदेव सिंह को तीन पुत्र विक्रम कुमार, विमल कुमार और कमल कुमार हैं. जहां उसके बड़े पुत्र विक्रम कुमार द्वारा पैतृक संपत्ति में हिस्सा मांगने को लेकर बराबर गाली-गलौज किया जाता था. जब विष्णुदेव सिंह ने विरोध किया तो उसके पुत्र विक्रम कुमार ने गाली-गलौज करते हुवे मारपीट करने लगा. इस घटना के बाद बिष्णुदेव सिंह ने थाना पहुंचकर घटना की जानकारी पुलिस को देते हुवे अपने ही बड़े पुत्र विक्रम कुमार के विरुद्ध शिकायत कर कार्रवाई करने की मांग की. वहीं आरोपी विक्रम कुमार ने अपने ऊपर लगे आरोप को बेबुनियाद बताया. पुलिस पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है