मृतक के आश्रित पीड़ित परिजनों में घटना से मचा रहा कोहराम कटोरिया. कटोरिया बाजार के रामनगर (कहारटोली) मुहल्ला में आर्थिक तंगी से जूझ रहे तनावग्रस्त एक युवक ने बुधवार की दोपहर अपने घर के कमरे में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृत युवक की पहचान नकुल राम के 45वर्षीय पुत्र दिनेश राम उर्फ दीना राम के रूप में हुई है. इस घटना को लेकर मृतक के पीड़ित परिजनों में कोहराम मच गया है. मृतक पिकअप वैन में चालक का काम करता था. इस काम से ही वो अपने घर-परिवार का भरण पोषण करता था. कुछ दिनों पहले ही उसने अपने हिससे की कुछ जमीन बेचकर एक पुत्री लाडली कुमारी की शादी की थी. करीब छह माह पहले हाथ टूट जाने से वह काम नहीं कर पा रहा था. आर्थिक तंगी के कारण वह काफी तनाव में रह रहा था. बुधवार की दोपहर में उसने घर के कमरे की लाइट बंदकर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी मिलते ही पत्नी मीना देवी दहाड़ मारकर विलाप करने लगी. पुत्र रिशु कुमार, पुत्री लाडली देवी व रिया कुमारी के अलावा पिता नकुल राम, भाई राजू राम, टुन्नी राम, पप्पू राम, उदेश्वर राम आदि का रो-रोकर बुरा हाल रहा. वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मंटु सिंह के अलावा राजेश कुमार उर्फ रिंकू गुप्ता, सौरभ सिंहा आदि ने शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है