शंभुगंज.
थाना क्षेत्र के बैदपुर गांव निवासी युवक ने पहली पत्नी व दो संतान रहते हुए भी दूसरी शादी कर ली. जानकारी के अनुसार बैदपुर गांव के कुंदन कुमार ने अपनी पत्नी रंजना देवी और एक पुत्र और एक पुत्री के रहते हुए बेलहर थाना क्षेत्र के झिकुलिया गांव निवासी एक युवती से प्रेम-प्रसंग में दूसरी शादी कर ली. इसके बाद जब पहली पत्नी रंजना देवी ने विरोध किया उसे गाली-गलौज करते हुए तरह-तरह की धमकी देने लगा. फिलहाल कुंदन कुमार दूसरी पत्नी के साथ घर से बाहर रह रहा है. घटना के बाद पीड़िता रंजना देवी अपने दोनों बच्चों को लेकर थाना पहुंची और पुलिस को घटना की सारी जानकारी देते हुए अपने पति पर कार्रवाई करने की मांग की. पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है