पुलिस कर रही है जांच बौंसी. कैरी पंचायत के अंबोना गांव स्थित कचरा प्रबंधन इकाई में गुरुवार की रात अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है. घटना में चोरों के द्वारा भवन का ताला तोड़कर अंदर में लगे लोहा के गेट को उखाड़ कर ले जाने का काम किया गया है. साथ ही प्लास्टिक के कचरे में आग लगा दिया गया है. शुक्रवार की सुबह स्वच्छता पर्यवेक्षक गाजियाडीह गांव निवासी सत्यम कुमार को इसकी जानकारी होने पर घटना की लिखित जानकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार, पंचायत के मुखिया और पंचायत सचिव देने के साथ-साथ बौंसी थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है. मामले में पुलिस के द्वारा पड़ताल की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है