बांका. कांग्रेस सेवा दल के जिलाध्यक्ष शमी हासमी ने कहा है कि बिहार में कानून नाम की कोई चीज नहीं रह गयी है. उन्होंने बताया कि जिस तरह से पटना में अस्पताल में घुसकर अपराधी रोगी की हत्या कर दिये इससे सुशासन की सारी पोल खुल जाती है. सरकार लाख सुरक्षा की दाबा कर ले, लेकिन इस तरह की घटना से साबित हो जाता है कि प्रदेश में किस तरह अपराधी पर पुलिस-प्रशासन का कोई नियंत्रण नहीं है. सरकार आये दिन हत्या, लूट, अवैध शराब व बालू के कारोबार पर अंकुश लगाने पर असफल है. इसको लेकर कारोबारी व आमजनों में भय का माहौल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है