-डीएम को लिखित आवेदन देकर स्थानीय रैयतों ने की जांच की मांग कटोरिया. कांवरिया पथ में छपरहिया धर्मशाला के आगे से भैरोपुर गांव के बॉर्डर तक कच्ची पथ में बदलाव कर मोड़ने का स्थानीय रैयतों द्वारा विरोध किया जा रहा है. भैरोपुर गांव निवासी जगदीश यादव, निलेश कुमार यादव, महेश यादव आदि ने जिलाधिकारी को सामूहिक हस्ताक्षरयुक्त आवेदन देकर मामले की जांच व उचित कार्रवाई की मांग की है. रैयतों का पक्ष है कि यहां सरकार द्वारा पूर्व से ही सुगम व सीधा रास्ता बना हुआ है. जिसके दोनों तरफ किनारे में छायादार पौधे लगे हए हैं. चापाकल की भी व्यवस्था है. लेकिन यहां इस रास्ते को मोड़कर नया व घूमावदार रास्ता बनाने की तैयारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है