शंभुगंज. आये दिन उमस भरी गर्मी और चिलचिलाती धूप के बीच लगातार पानी का जलस्तर नीचे जा रहा है, जिसके कारण कई वार्ड में पानी की किल्लत शुरू हो गयी है. कई वार्डों में पानी की समस्या की शिकायत पर शंभुगंज बीडीओ नीतीश कुमार ने पीएचईडी विभाग के कनीय अभियंता सुबोध कुमार को अपने कार्यालय वेश्म में बुलाकर पेयजल की समस्या क्षेत्र में नहीं हो इसको लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये. बीडीओ ने प्रखंड क्षेत्र के 19 पंचायत के 230 वार्ड में लगातार मॉनिटरिंग करने और जलमीनार में छोटी-मोटी समस्याओं को तुरंत दूर कर पर जलापूर्ति बाधित न हो इसका पूरा ख्याल रखने का निर्देश दिये. क्षेत्र के कई पंचायतों में पानी की किल्लत शुरू हो गयी है. इसका मुख्य कारण यह है कि कहीं जलमीनार पर पानी का टंकी नहीं है तो कहीं तकनीकी खराबी के कारण पेयजलापूर्ति बाधित हैं. जिसकी लगातार शिकायत क्षेत्र से बीडीओ नीतीश कुमार को मिल रहा था. जिसके बाद बीडीओ नीतीश कुमार ने पीएचईडी विभाग के कनीय अभियंता सुबोध कुमार को तलब कर अपने कार्यालय वेश्म में बुलाकर पानी की समस्या क्षेत्र में नहीं हो इसको लेकर आवश्यक दिशा अंदर दे दिये हैं. उन्होंने स्पष्ट कहें कि क्षेत्र में पानी की किल्लत नहीं हो इसका पूरी तरह से ध्यान रखें. वहीं जिला जदयू उपाध्यक्ष राजीव रंजन ने भी कनीय अभियंता सुबोध कुमार को कई वार्ड में पानी की किल्लत को लेकर शिकायत करते हुए समस्या का समाधान करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है