21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आपसी रंजिश को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट, पांच लोग घायल

कटोरिया थाना क्षेत्र के मनियां पंचायत अंतर्गत धानवरण गांव में शनिवार को आपसी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गयी.

मारपीट की घटना को लेकर दोनों पक्षों ने थाना में दर्ज करायी रिपोर्ट

कटोरिया. कटोरिया थाना क्षेत्र के मनियां पंचायत अंतर्गत धानवरण गांव में शनिवार को आपसी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गयी. जिसमें दोनों पक्षों से पांच लोग घायल हुए हैं. एक पक्ष से धानवरण गांव निवासी गणेश तांती की पत्नी केशो देवी, पुत्र लीलाधर तांती, पोती रेणू कुमारी व रंजू कुमारी घायल हैं. जबकि दूसरे पक्ष से सुरेश तांती की लीलीया देवी जख्मी हैं. सभी घायलों का रेफरल अस्पताल में उपचार हुआ. घटना के संबंध में दोनों पक्षों द्वारा थाना में अलग-अलग लिखित रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है. एक पक्ष से गणेश यादव की जख्मी पत्नी केशो देवी ने गांव के ही सुरेश तांती की पत्नी लिलिया देवी, पुत्र गुड्डू तांती व किशोरी तांती के विरूद्ध आवेदन दी है. जिसमें उसने बताया है कि उक्त सभी लोग घर पर पहुंच कर गाली-गलौज करते हुए कहने लगे कि तुम्हारे पुत्र ने मेरे बेटा का क्लिनिक बंद करवा दिया है. गाली देने का विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की जाने लगी. बीच बचाव करने पहुंचे पुत्र लीलाधर को घर में घुसाकर लाठी-डंडा व ईंट से मारपीट की. फिर दोनों पोती के साथ भी बेरहमी से मारपीट की. आवेदन में चार हजार रुपये नकदी व चांदी का जेवरात भी छीन लेने का आरोप लगाया है. पीड़िता ने बताया कि सूचना पर पहुंची 112 नंबर की पुलिस टीम ने मामले की जांच की. फिर थाना पर आवेदन देने की बात कही. पुलिस टीम के जाते ही विपक्षी लोग पुन: उग्र हो गए. तरह-तरह की धमकी भी दी गयी. वहीं दूसरे पक्ष से भी सुरेश तांती की जख्मी पत्नी लीलीया देवी ने थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें विपक्षी लोगों पर मारपीट कर जख्मी कर देने का आरोप लगाया गया है. कटोरिया पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel