जख्मी महिला ने अपने चाचा ससुर सहित तीन पर दर्ज करायी प्राथमिकी कटोरिया. कटोरिया थाना क्षेत्र की मोथाबाड़ी पंचायत अंतर्गत कोहवारा में जमीन विवाद में खेत से जबरन प्याज की फसल उखाड़ने पर हुए विवाद में गोतिया के ही दो पक्षों के बीच मारपीट हो गयी. इसमें एक पक्ष के दंपती के साथ मारपीट की गयी. घटना के संबंध में कोहवारा निवासी गोविंद कुमार साह की जख्मी पत्नी चांदनी कुमारी ने थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें अपने चाचा ससुर शंभु साह, विनोद साह, विवेक साह आदि पर गाली-गलौज करते हुए पति के साथ मारपीट करने का आरोप लगायी है. पीड़िता ने बताया है कि पति गोविंद साह को बचाने जब वह पहुंची, तो उसके साथ भी मारपीट की गयी. पूर्व में दोनों पक्षों के बीच किराना दुकान से बकाया पैसे को लेकर भी विवाद हुआ था. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है