शंभुगंज. शंभुगंज थाना क्षेत्र के वारसावाद गांव में नाला साफ करने को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों के बीच गाली-गलौज और हाथापाई हो गयी. जानकारी के अनुसार वारसावाद गांव में नाला में कचड़ा से जाम हो जाने के बाद गांव के ही शंभु यादव को पड़ोस के ही कुछ लोगों ने नाला साफ करने का दबाव दे रहा था. जबकि शंभु यादव ने नाला में शौचालय का पाइप गिरने की बात करते हुए साफ करने से इनकार कर दिया. जिससे विवाद इस कदर बढ़ गयी कि उमेश यादव, लालू यादव समेत चार लोगों के द्वारा शंभु यादव के घर में घुसकर हाथापाई करने लगा. घटना के बाद पीड़ित शंभु यादव ने थाना पहुंचकर घटना की जानकारी पुलिस को देते हुए चारों के विरुद्ध लिखित शिकायत कर दोषी पर कार्रवाई करने की मांग की हैं.पीड़ित का कहना है कि आरोपी शौचालय का पाइप नाला में निकाल दिया हैं. जिसके कारण शौचालय भर गया हैं. अब नाला साफ करने को लेकर दबाव दे रहा हैं. नाला साफ नहीं करने पर जान से मार देने की धमकी दिया जा रहा हैं. वहीं आरोपी उमेश यादव, लालू यादव सहित अन्य ने अपने ऊपर लगे आरोप को बेबुनियाद बताते हुए शंभु यादव पर गंभीर आरोप लगाया हैं. पुलिस पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि मामले का जांच पड़ताल की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है