सोमवारी को लेकर झारखंड प्रशासन ने भारी वाहनों पर लगाया है प्रतिबंध
बौसी. भागलपुर हंसड़ीहा नेशनल हाईवे पर सावन की दूसरी सोमवारी पर पुनः जाम लगना आरंभ हो गया है. जानकारी के अनुसार सावन की दूसरी सोमवारी को बाबा बासुकीनाथ और बैद्यनाथ धाम में अपार भीड़ को देखते हुए झारखंड पुलिस के द्वारा भलजोर चेक पोस्ट के उस पार मालवाहक और भारी वाहनों के परिचालन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. जिसकी वजह से सोमवार की दोपहर से ही जाम लगना शुरू हो गया है. मालूम हो की रविवार को नेशनल हाईवे पर भागलपुर से जल लेकर बासुकीनाथ जल अर्पण करने के लिए डाक कांवरिया, पैदल कांवरिया के साथ-साथ मोटरसाइकिल कांवरिया और चार पहिया कांवरिया भी जाते हैं. कांवरियों की अत्यधिक भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन के द्वारा झारखंड की ओर से आने वाले वाहनों को भलजोर चेक पोस्ट पर रोक दिया गया था. जबकि भागलपुर की ओर से आने वाले वाहनों का रूट भेड़ा मोड़ से डायवर्ट कर दिया गया था. पिछले सोमवार को भी इस मार्ग पर भारी जाम लगी थी. जिसके वजह से करीब 36 घंटे तक लोगों को जाम से जूझना पड़ा था.वहीं अब झारखंड सरकार के द्वारा वाहनों को रोक देने से इस मार्ग पर वाहनों की कतार लगनी आरंभ हो गई है. झारखंड के देवघर और बासुकीनाथ से पूजा कर बिहार के रास्ते अपने घरों को जाने वाले कांवरियों के साथ-साथ श्रद्धालुओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा. हालांकि बौसी थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सुधीर कुमार के द्वारा नेशनल हाईवे पर जाम ना लगे. इसके लिए लगातार पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिए जा रहे हैं. और भारी वाहनों को निकालने का प्रयास किया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है