बौंसी. सावन की तीसरी सोमवारी को नगर पंचायत के निकेश्वर नाथ महादेव का 21वां महाजलाभिषेक एवं श्रृंगार पूजा किया जायेगा. निराला सेवा समिति के द्वारा पिछले 20 वर्षों से सावन के तीसरे सोमवार को निकेश्वर नाथ शिवालय में भव्य तरीके से रुद्राभिषेक, मस्तकाभिषेक और महा श्रृंगार पूजन का आयोजन किया जाता है. कार्यक्रम को लेकर समिति सदस्यों के द्वारा तैयारी जोर-जोर से की जा रही है. मालूम हो कि मंदार के मधुसूदन क्षेत्र का यह प्रसिद्ध शिवलिंग है. जहां सावन के महीने में पूजा अर्चना के लिए भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है. तीसरी सोमवारी को यहां पर भारी संख्या में फूल, फल, प्रसाद और विभिन्न तरह के मालाओं से भगवान भोलेनाथ का भव्य श्रृंगार होगा. विशेष भजन कीर्तन का भी आयोजन किया जायेगा. मंदिर को रंगीन रोशनी से नहलाने की तैयारी की जा रही है. कार्यक्रम में पश्चिम बंगाल, झारखंड सहित बिहार के विभिन्न जगहों से फल, फूल सहित अन्य सामग्री मंगायी जाती है. इस कार्यक्रम का इंतजार क्षेत्रवासी पूरे एक साल तक करते हैं. कार्यक्रम में बिहार, झारखंड सहित विभिन्न जगह से शिव के भक्ति तीसरी सोमवारी को यहां पहुंचते हैं. आयोजन को सफल बनाने में समिति के रंजीत कुमार, कौशल बजाज, अजय कुमार साह, कौतुक बजाज, नवीन भुवनियां, पिंटू सर्राफ, मुकेश डालमिया सहित अन्य लगे हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है