सीसीटीवी डीवीआर भी ले भागे अपराधी
अमरपुर. क्षेत्र में चोर गिरोह का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. बेखौफ चोर गिरोह पुलिस प्रशासन को खुलेआम चुनौती देते हुए एक के बाद एक बड़ी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला अमरपुर थाना क्षेत्र के इंग्लिश मोड़ चौक स्थित हर्ष ज्वेलर्स का है. जहां गुरुवार की रात चोरों ने दुकान की दीवार काटकर लाखों रुपये के सोने-चांदी के गहनों पर हाथ साफ कर दिया. इतना ही नहीं चोर गिरोह ने सबूत मिटाने के लिए दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी उखाड़कर साथ ले भागे. पीड़ित दुकानदार थाना क्षेत्र के नुरगंज फतेहपुर गांव निवासी पप्पू पोद्दार ने बताया कि रोजाना की तरह गुरुवार रात दुकान बंद कर घर चले गये थे. शुक्रवार कि सुबह ग्रामीणों ने सूचना दी कि दुकान की पिछली दीवार टूटी हुई है. जब वह मौके पर पहुंचे तो देखा कि दुकान का सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था. मिनी गोदरेज का लॉक टूटा हुआ था और उसमें रखे गहने गायब थे. काउंटर से भी चांदी के जेवरात चोरी हो चुका था. पीड़ित दुकानदार ने अनुमान लगाया है कि चोर करीब 20 से 25 लाख रुपये मूल्य के गहने लेकर फरार हो गये. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी. वहीं थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा ने बतया कि मामले की जांच की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है