धोरैया. सावन की पहली सोमवारी पर धनकुंड नाथ शिव मंदिर प्रांगण में जलाभिषेक के लिए उमड़े श्रद्धालुओं की चैन अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली. यहां जलार्पण के लिए आए चार महिलाओं के सोने के आभूषण अज्ञात चोरों ने गायब कर दिए. सरपंच प्रतिनिधि उमाशंकर ठाकुर ने बताया कि जमसी गांव की अंजू देवी के सोने का चेन, अस्सी मकैता गांव की अनीता देवी के गले से सोने का लॉकेट सहित पड़घड़ी तथा तिलकामांझी की एक-एक महिलाओं के सोने के आभूषण अज्ञात चोरों ने गायब कर दिये. उन्होंने बताया कि जलाभिषेक के लिए बाबा मंदिर के गर्भगृह से चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. वहीं मंदिर कमेटी के सदस्यों ने श्रद्धालुओं से अपील किया कि सोने चांदी के आभूषण पहनकर मंदिर नहीं आवें. वहीं थानाध्यक्ष ने बताया कि सीसीटीवी का अवलोकन किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है