जयपुर. जयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कधार बाजार स्थित लवीन चौधरी के मकान में किराया पर संचालित एक ज्वेलर्स दुकान व जीविका कार्यालय में सोमवार की रात्रि अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चोरी की वारदात से स्थानीय लोगों की नींद हराम हो गयी है. ज्वेलर्स दुकानदार मनीष साह ने बताया रात्रि कि रात्रि करीब बारह बजे के बाद बिजली गुल होने पर काफी गर्मी के कारण हम लोग छत पर सोने चले गए थे. इधर चोरों ने दो ताला तोड़कर अलमीरा में रखा 35 भर चांदी की जेवरात की चोरी कर ली. इधर जीविका के बीपीएम देवेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि रात्रि में जीविका कार्यालय का ताला तोड़कर लगभग पांच हजार रुपया की संपत्ति चोरी कर ली. जबकि ऑफिस में रखा कंप्यूटर सहित सभी सामग्री सही सलामत है.घटना को लेकर ज्वेलर्स दुकानदार व जीविका ऑफिस के कर्मी द्वारा जयपुर थाना में लिखित रिपोर्ट दर्ज करायी है. जयपुर थाना अध्यक्ष आलोक कुमार व पुलिस अवर निरीक्षक कपिल देव यादव ने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन शुरू की. फिर डॉग-स्क्वॉयड की टीम ने भी घटनास्थल व इर्द-गिर्द के जगह में जांच पडताल की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है