शंभुगंज. थाना क्षेत्र के अम्बा गोयड़ा गांव में चोरों ने सूने घर का ताला तोड़कर हजारों के सामान की चोरी कर ली. जानकारी के अनुसार अम्बा गोयड़ा गांव के नागो दास दिल्ली में मजदूरी करने चले गये. उसका पुत्र प्रवेश कुमार अपने छोटे भाई के साथ घर पर ही रहकर पढ़ाई करता था, जबकि हर दिन शाम होने पर दोनों भाई अपनी नानी के घर चले जाते थे. यह सिलसिला कई महीनों से चल रहा था. इसी दौरान बीते दिनों प्रवेश कुमार पिता नागो दास का घर सूना देखकर ताला तोड़कर उसके घर से कीमती सामान जैसे बर्तन, कपड़ा आदि की चोरी कर ली. जब प्रवेश कुमार अपने घर पहुंचे तो घर का ताला टूटा देखकर दंग रह गये, जिसके बाद घटना की जानकारी स्थानीय चौकीदार राजकुमार को भी दी गयी. इसके बाद प्रवेश कुमार अपने परिजनों के साथ थाना पहुंचे और अज्ञात के विरुद्ध पुलिस से शिकायत की. पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है