बांका. सदर पुलिस ने मारपीट मामले में तीन नामजद आरोपी को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में सदर थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि मेहरपुर गांव निवासी कैलाश साह, मिथिलेश कुमार व सुरेंद्र कुमार पर थाना में मारपीट का मामला दर्ज है. जिस मामले में तीनों आरोपी फरार चल रहा था. जिसे गिरफ्तार कर लिया गया. जिसके बाद तीनों को आगे की कार्रवाई के लिए न्यायालय भेज दिया गया. फरार अभियुक्त गिरफ्तार. बांका. सदर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए रजौन थाना क्षेत्र के नयाडीह सिकानपुर गांव से एक फरार चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में सदर थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि उक्त गांव निवासी रंजीत यादव पिता जलधार यादव के विरुद्ध थाना में मामला दर्ज था. जिस पर कार्यवाही करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. आगे की कार्यवाही के लिए न्यायालय में पेश किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है