बांका/रजौन. पुनसिया-इंग्लिश मोड़ मुख्य मार्ग पर रजौन थाना क्षेत्र अंतर्गत लीलातरी मोड़ के समीप एक अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से एक बाइक पर सवार तीन लोग जख्मी हो गये. इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क मार्ग को अवरुद्ध कर ट्रक चालक के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने की मांग की. सड़क मार्ग अवरुद्ध हो जाने के बाद ही सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गयी. घटना में जख्मी को इलाज के लिए रजौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रजौन थाना क्षेत्र के लीलातरी गांव निवासी रामकिशुन राय को भागलपुर के मायागंज रेफर कर दिया गया है. घायलों में रामकिशुन के अलावा कठचातर गांव निवासी नरेश झा व एक अन्य शामिल है. इधर इस घटना के विरोध में ग्रामीणों सहित स्थानीय लोगों ने करीब एक घंटे तक सड़क मार्ग को अवरुद्ध कर दिया, हालांकि ट्रक को ग्रामीणों के द्वारा पुनसिया बाजार से पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है. इधर थोड़ी देर बाद रजौन पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंची और उचित आश्वासन देकर जाम हटवाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है