प्रतिनिधि शंभुगंज शंभुगंज थाना क्षेत्र के छतहार पंचायत अंतर्गत मालडा गांव से दो मवेशी चोरी होने के मामले में कांड संख्या 162/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. जिसके बाद गुप्त सूचना पर पुलिस ने मवेशी चोर गिरोह के मुख्य सरगना छतहार गांव के सिंटू यादव को छतहार गांव से गिरफ्तार कर लिया. विदित हो कि थाना क्षेत्र के मालडा गांव के सज्जन पासवान व सुजीत कुमार का मवेशी चोरी हो गयी थी. गिरफ्तार मवेशी चोर सिंटू यादव की निशानदेही पर मवेशी चोर गिरोह के दो चोर छतहार गांव के ही रोशन कुमार और मंगल कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया. जिसके निशानदेही पर पुलिस ने मवेशी चोरी कर एक जगह से दूसरे जगह ले जाने में इस्तेमाल करने वाला पिकअप वाहन को भी जब्त कर लिया हैं. जबकि दो अन्य चोर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही हैं. ठीक उसी रात को छतहार गांव के गिरींद्र पाठक के घर से मवेशी चुराने का प्रयास कर रहा था, जिसे ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया था. जानकारी के अनुसार छतहार गांव के ग्रामीणों ने मवेशी चोरी करने आने के आशंका पर कारू यादव और बेलहर थाना क्षेत्र के राहुल कुमार यादव को पकड़ा था. इस दौरान तीन बाइक को भी ग्रामीणों ने पकड़ा था. पुलिस पदाधिकारी को बुलाकर पकड़े गये कारू यादव और राहुल कुमार यादव को पुलिस को सुपुर्द कर दिया था. पुलिस पदाधिकारी ने जांच पड़ताल कर राहुल कुमार यादव व कारू यादव को निर्दोष पाकर थाना से रिहा कर दिया और गुप्त सूचना पर पुलिस ने मवेशी चोर गिरोह के मुख्य सरगना सिंटू यादव को पकड़ा, फिर गिरोह का उद्भेदन किया गया. थानाध्यक्ष मन्टू कुमार ने बताया कि कि पकड़े गये मवेशी चोर सिंटु यादव ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया और अपने गिरोह के पांच सदस्यों का नाम बताया है. जिसके निशानदेही पर गिरोह का उद्भेदन करते हुए पुलिस ने रोशन कुमार और मंगल कुमार यादव को भी छतहार गांव से गिरफ्तार कर लिया. जबकि दो चोर अभी फरार चल रहे हैं, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. इस दौरान पुलिस ने चोरी की मवेशी को ढोकर ले जाने वाले पिकअप वाहन को भी जब्त कर लिया है. थानाध्यक्ष मन्टू कुमार ने रविवार को बताया कि छतहार गांव के मवेशी चोर सिंटू यादव पिता पंकज यादव, रोशन कुमार पिता अशोक साह और मंगल कुमार यादव पिता परमानंद यादव को न्यायिक हिरासत में से बांका जेल भेज दिया हैं. जबकि दो अन्य चोर की गिरफ्तारी के लिये पुलिस छापेमारी कर रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है