धोरैया. पुनसिया-धोरैया मुख्य मार्ग पर चंदाडीह उप स्वास्थ्य केंद्र के समीप एक ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गयी. इस दुर्घटना में महिला सहित तीन लोग जख्मी हो गये. सूचना पर एंबुलेंस से तीनों जख्मियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धोरैया लाया गया. जख्मी की पहचान रामपुर निवासी मुर्शिदा खातून, मो सिद्रा तथा मो इरशाद के रूप में हुई. ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ मेनका ने तीनों जख्मियों का प्राथमिक उपचार किया. प्राथमिक उपचार के उपरांत चिकित्सक ने मुर्शिदा खातून तथा मो. इरशाद को भागलपुर मायागंज रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार ऑटो पर सवार होकर ग्रुप लोन का पैसा लाने के लिए पुनसिया जा रही थी. इसी दौरान चंदाडीह उपस्वास्थ्य केंद्र के समीप सड़क पर चल रहे सांप को बचाने में ऑटो चालक ने ऑटो से अपना नियंत्रण खो दिया और सड़क किनारे पलटी मार दी. बताया जाता है कि ऑटो पर पांच लोग सवार थे, जिसमें तीन लोग जख्मी हो गये जबकि दो अन्य को हल्की फुल्की चोटें आयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है