कार व बाइक जब्त पंजवारा. अवैध शराब तस्करी के विरुद्ध अभियान चलाकर पंजवारा पुलिस ने एक बड़ी सफलता प्राप्त की है. बुधवार को पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों से कुल 256 लीटर विदेशी शराब बरामद की और तीन शराब तस्करों को धर दबोचा. थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि पहली कार्रवाई पंजवारा चेक पोस्ट पर की गयी, जहां झारखंड के गोड्डा से आ रही एक कार की तलाशी के दौरान उसमें छुपाकर लाई जा रही कुल 232 लीटर विदेशी शराब बरामद की गयी. इस कार से पकड़े गए तस्कर की पहचान गोड्डा जिला के पथरगामा थाना क्षेत्र अंतर्गत गांधीग्राम निवासी साहिल हेंब्रम के रूप में हुई. वहीं दूसरी ओर, माराटीकर मोड़ के पास पुलिस ने एक बाइक पर सवार दो युवक को जांच के लिए रोका. तलाशी में उनके पास से 24 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई. गिरफ्तार युवकों की पहचान झारखंड के मोतिया ओपी थाना क्षेत्र के सौंडीहा गांव निवासी पवन कुमार यादव और सरवन कुमार के रूप में हुई है. तस्करी में प्रयुक्त कार और बाइक दोनों को पुलिस ने जब्त कर लिया है. तीनों तस्करों के खिलाफ बिहार मद्य निषेध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उन्हें गुरुवार को न्यायिक हिरासत में बांका भेजा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है