कटोरिया. आनंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गौरा गांव में लगा ट्रांसफॉर्मर, बिजली तार व पोल को बगल करने की मांग जोर पकडने लगी है. यहां ट्रांसफॉर्मर के समीप पानी जमा होने से हमेशा करंट फैलने का खतरा बना रहता है. सोलह केवीए के ट्रांसफॉर्मर में हमेशा स्पार्क होते रहता है. गौरा गांव में ठाकुर यादव के घर के समीप पूर्व में भी करंट से भैंस की मौत हो चुकी है. यहां से पोल व तार बगल करने की मांग करने वालों में उत्तम प्रसादयादव, ठाकुर यादव, दिलीप यादव, किशन यादव, सुरेंद्र यादव, विशेश्वर यादव आदि शामिल हैं. वहीं मांझीडीह गांव में भी सरजू ठाकुर के घर की छत से होकर गुजरे हाइटेंशन बिजली तार व रजक टोला यानि नान्हूकुरा में हिल रहे पोल को भी बगल करने की मांग ग्रामीणों ने की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है