बांका. उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा जिले के विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर शराब के साथ तीन तस्कर को गिरफ्तार किया गया. उत्पाद अधीक्षक रविंद्र कुमार सिंह ने बताय कि टीम ने धोरैया थाना क्षेत्र के बलनचक गांव के समीप झारखंड के गोड्डा जिला सुंदर पहाड़ी थाना क्षेत्र के बंसजोरी निवासी किशोर कुमार को 7.500 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. साथ ही शराब में प्रयुक्त उनकी बाहन को भी जब्त कर लिया गया. अमरपुर थाना क्षेत्र के भरको शनि मंदिर के पास महादेवस्थान गांव निवासी पिंकी देवी पति दिनेश टुडू को 10 लीटर चुलाई शराब एवं घसखरिया गांव के समीप बाजा गांव निवासी चंदन कुमार राणा को 15 लीटर चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा छापेमारी अभियान के दौरान नशे में धुत एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया. जहां वे जुर्माना भुगतान कर मुक्त हुये. विभिन्न जगहों पर छापेमारी अभियान का नेतृत्व विभाग के सअनि किशोर कुमार, शिल्पी प्रजापति व श्वेता कुमार ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है