21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चोरी की तीन बाइक बरामद, पांच गिरफ्तार

चोरी की तीन बाइक बरामद, पांच गिरफ्तार

धोरैया. धोरैया पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का खुलासा करने में सफलता प्राप्त की है. पुलिस ने चोरी की तीन बाइक जब्त किया है. एक नाबालिक को पकड़ा है. पांच लोगों को गिरफ्तार किया, जबकि एक भागने में सफल रहा. थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि पुलिस चलना मोड़ के समीप वाहन जांच अभियान चला रही थी. इस दौरान पंजवारा की ओर से एक नाबालिक तेजी से बाइक चला रहा था. पुलिस को देख नाबालिग बाइक घूमाकर भागने लगा, जिसे पुलिस ने पकड़ लिया. बाइक का कागजात मांगे जाने पर नाबालिक ने बताया कि उसके पिता धोरैया थाना क्षेत्र के ही पथलकुड़िया गांव निवासी प्रकाश चौहान ने गांव के ही एक व्यक्ति से बाइक खरीदी है. बताया कि उसके गांव के दो व्यक्ति बाइक की खरीद बिक्री करता है. थानाध्यक्ष अमित कुमार ने दलबल के साथ पथलकुड़िया गांव पहुंचकर दिलीप राय एवं चंदन चौहान के घर को घेर लिया. तलाशी के दौरान दोनों के घर से एक-एक बाइक जब्त किया गया. बाइक का कागजात मांगने पर दिलीप राय द्वारा बताया गया कि धोरैया थाना क्षेत्र के ही पसहाना गांव निवासी चौरासी यादव के पुत्र अमित कुमार से उसने बाइक खरीदी है. चंदन चौहान ने बताया कि पसहाना गांव के मौसम कुमार से बाइक खरीदी है. पुलिस ने पसहाना गांव पहुंचकर अमित एवं मौसम के घर की तलाशी ली तो वहां एक भी बाइक नहीं मिली. थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों को गिरफ्तार कर पूछताछ करने पर बाइक चोरी व लूट की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में नाबालिग सहित चंदन चौहान, दिलीप राय, अमित कुमार एवं मौसम कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि प्रकाश चौहान भागने में सफल रहा. थानाध्यक्ष ने बताया कि नाबालिग को पुलिस संरक्षण में रखा गया है. शेष गिरफ्तार आरोपितों को जेल भेज दिया गया. छह लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel