बेलहर. थाना क्षेत्र के हनुमाना डैम घूमने आये तीन युवक गुरुवार की देर शाम बाइक दुर्घटना ग्रसित होकर कनाल में गिर गया. जिससे तीनों युवक बुरी तरह जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों के द्वारा एंबुलेंस बुलाकर तीनों को इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र बेलहर में भर्ती कराया गया. जख्मी में टाटिया बंबर थाना क्षेत्र के लगमा बगीचा गांव निवासी आदित्य कुमार, पीयूष कुमार तथा उसका एक रिश्तेदार सुल्तानगंज का दिलखुश कुमार एक बाइक से हनुमाना डैम घूमने के लिए आया था. जो घूम कर वापस जा रहा था तभी उसकी बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त होते हुए लगभग 10 फीट गड्ढा केनाल में गिर गया. जिसमें एक की स्थिति गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने उसे सदर अस्पताल बांका रेफर कर दिया. वहीं दो का इलाज जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है