27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हम सब मिलकर करेंगे बांका का नवनिर्माण

हम सब मिलकर करेंगे बांका का नवनिर्माण

बांका. आगामी विधानसभा चुनाव के भावी प्रत्याशी जवाहर कुमार झा ने बुधवार को बाराहाट प्रखंड के नारायणपुर, गौरीपुर आदि गांवों का दौरा कर लोगों की समस्याओं को सुना. और इसके बाद कझिया पंचायत के नयाडीह गांव पहुंचकर खिलाड़ियों के बीच क्रिकेट बल्ला का वितरण किया. कहा कि आपलोग अच्छे से क्रिकेट खेलें, और जिले सहित राज्य का नाम रोशन करें. कहा कि आपलोगों का प्यार है. जिससे हमें नित्य ऊर्जा मिलता है. और आपलोगों के सुख- दुख में खड़ा रहते हैं. इस दौरान उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य आदि व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए एक मौका देने की अपील की. कहा कि हम सब मिलकर बांका का नवनिर्माण करेंगे. इस मौके पर अन्य समर्थक मौजूद थे. 2. मतदाता गहन पुनरीक्षण कार्य भाजपा-जदयू की साजिश- राजद फोटो 2 बांका 7 बैठक में मौजूद पूर्व विधायक व अन्य राजद नेता बांका. चुनाव आयोग के निर्देश पर हो रहे मतदाता गहन पुनरीक्षण कार्य को राजद ने भाजपा-जदयू का साजिश बताया है. इसको लेकर जिला राजद ने बुधवार को पार्टी कार्यालय में एक बैठक की है. और मतदाता पुनरीक्षण कार्य को लेकर आपत्ति जतायी है. राजद नेताओं ने कहा है कि इस मतदाता पुनरीक्षण कार्य से गरीब, दलित, मजदूर व किसान कागजातों के अभाव में वंचित रह सकते हैं. और मताधिकार के प्रयोग से चूक जायेंगे. इस कार्य के लिए पर्याप्त समय चाहिए. बैठक में पूर्व विधायक रामदेव यादव, जिलाध्यक्ष अर्जुन प्रसाद ठाकुर, अबुल हासिम, निजाम दुर्रानी, उदय यादव, अख्तर अली, अनिल रजक, कंचन कुमारी, पूजा कुमारी, शंभु यादव, पप्पु यादव, रामानंद यादव सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel