-कटोरिया-बांका मुख्य मार्ग पर राधानगर बाजार में हुई दुर्घटना फोटो 15 बीएएन 102 जख्मी बाइक चालक प्रतिनिधि, कटोरिया. थाना अंतर्गत कटोरिया-बांका मुख्य सड़क मार्ग पर राधानगर बाजार में रविवार को अनियंत्रित टोटो व बाइक के बीच सीधी टक्कर हो गयी. इस दुर्घटना में बाइक सवार दो युवक जख्मी हो गए. दोनों घायलों को ग्रामीणों के सहयोग से रेफरल अस्पताल लाया गया. घायलोंं में सुरेश यादव (40वर्ष) पिता झुमर यादव ग्राम भोलाडीह व छोटू महलदार (30वर्ष) पिता बासु मंडल ग्राम कठौन शामिल हैं. रेफरल अस्पताल में चिकित्सक डा अमित महाजन ने दोनों घायलों का प्राथमिक उपचार किया. प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों युवक बाइक द्वारा बुढीघाट से कठौन गांव आ रहे थे. राधानगर बाजार में हाट के निकट विपरीत दिशा से आ रही अनियंत्रित टोटो के चालक ने लापरवाहीपूर्वक टोटो चलाते हुए बाइक में टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार दोनों युवक जख्मी हो गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है