27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

काशी विश्वनाथ मंदिर निर्माण हो जाने से पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा : राजू कुमार

सूबे के पर्यटन मंत्री राजू कुमार सिंह के द्वारा शुक्रवार को मंदार क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा दे रहे कार्यों का जायजा लिया गया.

पर्यटन मंत्री ने मंदार क्षेत्र में विभागीय कार्यों का किया निरीक्षण

बौंसी. सूबे के पर्यटन मंत्री राजू कुमार सिंह के द्वारा शुक्रवार को मंदार क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा दे रहे कार्यों का जायजा लिया गया. पर्यटन मंत्री शुक्रवार की रात्रि में विभागीय पदाधिकारी के साथ मंदार पहुंच गये थे. रात्रि में उन्होंने मंदार तराई स्थित पर्यटन गेस्ट हाउस में ही विश्राम किया था. सबसे पहले उन्होंने यहां पर पर्यटक को दी जाने वाली सुविधाओं का जायजा लिया. साथ ही पर्यटन प्रभारी को इसके समुचित प्रचार-प्रसार करने की सलाह दी. आर्ट एंड क्राफ्ट विलेज में बारीकी से सभी चीजों का मुआयना करने के बाद उन्होंने संवेदक मनीष अग्रवाल को बेहतर व्यवस्था के लिए धन्यवाद दिया. व्यवस्था में और भी सुधार के निर्देश दिए. आर्ट एंड क्राफ्ट विलेज की बेहतर व्यवस्था और रखरखाव को देखकर वह काफी प्रसन्न दिखे. सबसे पहले मंत्री ऐतिहासिक और धार्मिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण मधुसूदन मंदिर पहुंचे जहां भगवान का पंचामृत स्नान और पूजा-अर्चना की. यहां के बाद वो मंदार तराई स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर पहुंचे. जहां भगवान के दर्शन-पूजन किये. पापहरिणी सरोवर में लघु जल संसाधन विभाग के द्वारा हो रहे निर्माण कार्य का जायजा लेकर उन्होंने नाराजगी जतायी. मालूम हो कि एक वर्ष पूरा हो जाने के बाद भी सरोवर का कार्य पूरा नहीं हुआ है. जगह-जगह सीढ़ी अभी से ही कमजोर हो गयी है. जिसको लेकर उन्होंने जिलाधिकारी से इस मामले में बात करने की बात कही. मौके पर मौजूद स्थानीय सोनू कुमार सहित अन्य ने उन्हें मंदार का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया. यहां के बाद विभागीय पदाधिकारी और कर्मियों के साथ पर्वत शिखर स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे. जहां मंदिर निर्माण कार्यों का जायजा लिया. मौके पर उन्होंने कहा कि मंदिर निर्माण हो जाने से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. यहां पर यह एक बेहतरीन कार्य हो रहा है. इसके निर्माण से आस्थावान श्रद्धालुओं की भीड़ मंदार में उमड़ेगी. उन्होंने कहा कि पहली बार मंदार आया हूं. इसके बारे में सुना था, लेकिन यहां आकर काफी अच्छा लगा. कुछ कमियां दिख रही हैं, जिसे विभाग की ओर से जल्द पूरा करने का काम किया जायेगा.

संवेदक और कार्यपालक को लगाई फटकार

मंदार के बाद पर्यटन मंत्री कामधेनु मंदिर परिसर पहुंचे. जहां विधि विधान से पूजा अर्चना करने के बाद पर्यटन विभाग से वहां बन रहे रिसॉर्ट का जायजा लिया. निर्माण की अवधि पूरी हो जाने के बाद भी रिसॉर्ट का कार्य पूरा नहीं होने पर विभाग के कार्यपालक अभियंता और कार्य कर रहे संवेदक को कड़ी फटकार लगायी. उन्होंने कहा कि चार माह के अंदर निर्माण कार्य को पूरा करें. मौजूद कार्यपालक पदाधिकारी से उन्होंने कहा कि आपके द्वारा निर्माण कार्य का समय-समय पर निरीक्षण नहीं किए जाने के कारण कार्य में विलंब हो रहा है. संवेदक ने उन्हें रिसॉर्ट निर्माण स्थल बदलने के कारण विलंब होने की बात बतायी. हालांकि उन्होंने जल्द काम पूरा करने की बात कही है.

आकर्षक वाटर पार्क का होगा निर्माण

निरीक्षण के दौरान उन्होंने कामधेनु मंदिर परिसर में बन रहे रिसॉर्ट के पीछे वाटर पार्क बनाने की बात कही है. उन्होंने कहा कि मंदिर की काफी जमीन यहां पर बची हुई है. इसकी घेराबंदी कर यहां पर वाटर पार्क का निर्माण कराया जाना है. इसके निर्माण होने से यहां पर पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. इस मौके पर जिला पर्यटन पदाधिकारी शंभू पटेल, पर्यटन विभाग के कार्यपालक पदाधिकारी विपिन बिहारी, रोपवे प्रबंधक मुकेश कुमार, स्थानीय जयवंत सिंह सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel