27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कटोरिया चौक पर चक्का जाम, बारिश में भी डटे रहे गठबंधन के नेता

बारिश में भी डटे रहे गठबंधन के नेता

-जाम के दौरान सभी रोड में लगी वाहनों की कतार, कांवरिया वाहन भी फंसे फोटो 9 बीएएन 106 कटोरिया में नारेबाजी करते बंद समर्थक, 107 जाम में फंसे कांवरिया वाहन व 108 चौक पर जाम का नजारा प्रतिनिधि कटोरिया. निर्वाचन आयोग की ओर से बिहार में कराये जा रहे मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य के विरोध में इंडिया गठबंधन ने बुधवार को हड़ताल किया.कटोरिया में हड़ताल का असर व्यापक रहा.अधिकतर दुकाने बंद रही. कटोरिया चौक पर बंदी के समर्थकों ने वाहन को तिरछे खड़ा कर दिया, जिससे देवघर रोड, बांका रोड, सुल्तानगंज रोड व थाना रोड में बोलबम के गाड़ी सहित आमजनों की वाहनों की लंबी कतार लगी रही. रिमझिम हो रहे बारिश में भी समर्थक अड़े रहे. हड़ताल के दौरान इंडिया गठबंधन के नेताओं ने निवार्चन आयोग और केंद्र व राज्य सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की.कहा कि निर्वाचन आयोग व एनडीए सरकार की सुनियोजित साजिश के तहत ही सिर्फ बिहार में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य शुरू कराया गया है. चूकिं इंडिया गंठबंधन के समर्थक अधिकतर गरीब, अशिक्षित, पिछले, अतिपिछड़े, दलित, महादलित, अल्पसंख्यक व बाहर में रहकर मजदूरी कर रहे मतदाता हैं. इसलिए इस साजिश के तहत महागठबंधन के मतदाताओं का सूची से नाम काटने के प्रयास में हैं. कटोरिया में बिहार बंद के दौरान चक्का जाम व प्रदर्शन की अध्यक्षता राजद प्रखंड अध्यक्ष मीर अख्तर अली ने की. इस मौके पर कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता, युवा राजद जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार यादव, जिला महासचिव मनोज यादव, युवा राजद प्रखंड अध्यक्ष विकास भारती, गुड्डु यादव, प्रमोद यादव, हुलाश यादव, सुरेंद्र यादव, मनोज यादव, पिंटू पोद्दार, पिंकू दास, मो इकरामुल हक, रोहित कुमार दास, मदोली यादव, संजय कुमार संगम, राजू खान, मो इकबाल अंसारी, नरसिंह यादव, श्रीकांत यादव, हेमनंदन यादव, नरेश तांती, गुलाम सरवर, सूरज कुमार, पप्पू यादव, ज्ञान प्रकाश, इकबाल अंसारी आदि मौजूद थे. बंद के दौरान कटोरिया थाना की पुलिस टीम चौक पर दल-बल के साथ मुस्तैद रही. वहीं सुईया बाजार में चक्का जाम कार्यक्रम का नेतृत्व पूर्व जिला पार्षद मीठन प्रसाद यादव ने किया. इस मौके पर खुर्शीद आलम, सुरेंद्र प्रसाद यादव सहित काफी संख्या में इंडिया गठबंधन के नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel