23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दुकानदारों की मनमानी से अक्सर लगता है जाम, जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान

शहर समेत क्षेत्र के विभिन्न चौक-चौराहा आज तक अतिक्रमण की समस्या से नहीं उबर सका है. चौराहे के चारों प्रमुख मार्गों पर सड़क का किनारा दुकानदारों के हवाले हो चुकी है.

अतिक्रमण से नहीं उबर सका है शहर व चौक-चौराहा

अमरपुर. शहर समेत क्षेत्र के विभिन्न चौक-चौराहा आज तक अतिक्रमण की समस्या से नहीं उबर सका है. चौराहे के चारों प्रमुख मार्गों पर सड़क का किनारा दुकानदारों के हवाले हो चुकी है. जिसके कारण आमजनों व राहगीरों को अपनी बाइक व साइकिल सड़क पर खड़ी करनी पड़ रही है. सड़क का किनारा गायब होने के चलते जाम की समस्या से जूझना आम हो चुका है. अमरपुर, पवई, भरको व कुल्हरिया समेत अन्य चौक-चौराहों पर दुकानदारों की मनमानी के कारण आये दिन आमजन परेशान होते हैं. कई दुकानदार अपनी दुकान का सामान सड़क किनारे दुकान से एक-दो फीट बाहर निकाल कर लगा देते हैं, जिसकी वजह से सड़कें संकीर्ण हो जाती है और वाहनों की कतार लग जाती है. शहर में स्थायी बस स्टैंड नहीं रहने की वजह से बस या छोटी वाहन सड़कों पर ही चालक के द्वारा लगाकर सवारियों को वाहन पर सवार करते हैं. आधी सड़कों पर वाहनों के चालक अपनी वाहन लगा देते हैं तथा बाकी बचे सड़क किनारे फल, सब्जी सहित अन्य फुटकर दुकानदारों का कब्जा रहता है. इन दुकानदारों को यहां रोकने-टोकने वाला कोई नहीं है. जिसके कारण फुटकर दुकानदारों का मनोबल काफी बढ़ जाती है और दुकानदार अपनी सीना चौड़ा कर सड़कों पर ही दुकान लगा देते हैं. प्रशासन के द्वारा अगर ऐसे दुकानदारों को चिह्नित कर कार्यवाही नहीं करती है तो आने वाले समय में मामला विकराल रूप धारण कर सकती हैं. वर्षों से शहरवासी स्थायी बस स्टैंड व फुटपाथी दुकानदारों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने की मांग कर रहे हैं. लेकिन आज तक न तो स्थानीय प्रशासन और न ही किसी प्रतिनिधियों ने इस ओर ध्यान दिया है. जबकि रोजाना इन मार्गों होकर प्रशासन व जनप्रतिनिधियों के वाहन गुजरते हैं. सीओ रजनी कुमारी ने बताया है कि सरकारी जमीन पर अतिक्रमण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं होगी. शिकायत मिलने पर अतिक्रमणकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel