फुल्लीडुमर. खेसर पुलिस ने थाना क्षेत्र के डलवा मुसहरी टोला में गत रविवार की रात गश्ती के दौरान छापामारी की गयी. इस दौरान गांव के अंजन मांझी के घर से दो सफेद प्लास्टिक का जार व दो प्लास्टिक बोतल में 20 लीटर देसी महुआ शराब बरामद हुआ. हालांकि पुलिस के गांव आने की भनक लगते हुये घर के सभी सदस्य मौके पर से फरार हो गये. थानाध्यक्ष बलवीर विलक्षण ने बताया कि गत रविवार के रात थाना में पदस्थापित एसआई अमित कुमार सिंह पुलिस बल के साथ गश्ती के निकले थे. इसी बीच में गुप्त सूचना मिली की उक्त व्यक्ति के घर में शराब पीने वालों की जमाबड़ा हो रहा है. सूचना मिलते ही गश्ती पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस को आता देख शराब पीने वाले व शराब तस्कर मौके पर से भाग निकले. छापेमारी के दौरान उनके घर से पुलिस को दो प्लास्टिक के जार व दो सफेद प्लास्टिक के बोतल में 20 लीटर महुआ शराब बरामद हुआ. मामले को लेकर फरार तस्कर के विरुद्ध उत्पाद मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिक की दर्ज कर ली गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है