बौंसी. चांदन जलाशय के कैचमेंट एरिया में लगातार हो रही बारिश से इसका जलस्तर तेजी से बढ़ता जा रहा है. मंगलवार की देर शाम तक इसका जलस्तर बढ़कर 502.5 हो गया. इसके हिसाब से अभी ढाई फीट पानी स्पील कर नदी में जा रहा है. मालूम हो की 500 एकड़ फीट के बाद पानी स्पीलवे के जरिए नदी में डिस्चार्ज होने लगता है.डैम के कैचमेंट एरिया में लगातार बारिश के कारण बांध का जलस्तर बढ़ गया है.और अब स्पील हो रहा है. जल संसाधन विभाग के अनुसार जलस्तर में बढ़ोतरी ऊपरी जल ग्रहण क्षेत्र में भारी बारिश के कारण हुई है. हालांकि 5 फीट स्पिल के बाद डैम के निचले इलाके के लोगों को सतर्क रहने की जरूरत होगी. 3 साल के बाद पानी हुआ स्पील जानकारी हो कि 3 साल के बाद डैम का जलस्तर ओवरफ्लो होकर स्पील किया है. इस वर्ष मानसून की अच्छी बारिश ने जहां किसानों को राहत पहुंचाई है. वही डैम पूरी तरह से लबालब भर गया है. जुलाई माह में पिछले 3 वर्षों में यह डैम नहीं भर पाया था. जबकि डैम की स्टोरेज क्षमता गाद भर जाने के कारण महज 30 प्रतिशत रह गई है. मालूम हो कि गर्मी की वजह से डैम का पानी 30 से 35 फीट घट गया था. हालांकि डैम में इतना पानी होने के बावजूद भी किसानों को दोनों फसल में भरपूर पानी मिल पाना मुश्किल होगा. उसकी मुख्य वजह 70 प्रतिशत गाद का जमा होना है. विभाग के द्वारा 25 जुलाई से खरीफ फसल के पटवन के लिए चांदन डैम के कैनाल में पानी छोड़ दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है