-बांका सांसद ने घटनास्थल से घायलों को भेजवाया अस्पताल कटोरिया. सुईया थाना अंतर्गत कटोरिया-सुईया मुख्य सड़क मार्ग पर गड़ुआ जंगल में तीखे मोड़ पर दो बाइक के बीच सीधी टक्कर हो गयी. जिसमें दोनों बाइक पर सवार सभी चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. घटनास्थल से गुजर रहे बांका सांसद गिरिधारी यादव व उनके कार्यकर्ताओं के सहयोग से सभी घायलों को एंबुलेंस द्वारा रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया. घायलों में एक बाइक पर सवार धवाना गांव निवासी गोपाल यादव (45वर्ष) व उनके पुत्र साहेब यादव (17 वर्ष) एवं दूसरे बाइक पर सवार बोंड़ा गांव निवासी दीपलाल यादव (60 वर्ष) व प्रेमचंद यादव (25 वर्ष) शामिल हैं. रेफरल अस्पताल में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा विनोद कुमार व डा अमित महाजन ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया. फिर उन्हें बेहतर इलाज को लेकर मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार बोंड़ा गांव निवासी दीपलाल यादव व प्रेमचंद यादव बाइक द्वारा कटोरिया की तरफ आ रहे थे. जबकि दूसरी बाइक पर सवार गोपाल यादव अपने पुत्र साहेब यादव के साथ कटोरिया से अपने गांव धवाना लौट रहे थे. गड़ुआ जंगल के तीखे मोड़ पर दोनों बाइक के बीच सीधी टक्कर हो गयी. जिसमें चारों लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. रेफरल अस्पताल में इलाज के दौरान सांसद प्रतिनिधि दिनेश कुमार यादव भी मुस्तैद रहे. -गड़ुआ जंगल में दोनों तरफ से ढलान पर स्थित मोड़ पर हमेशा एक्सीडेंट होते रहता है. सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश को लेकर यहां पर बेहतर ढंग से स्पीड ब्रेकर देने की जरूरत है. जिला प्रशासन को इस दिशा में शीघ्र पहल करनी चाहिए. गिरिधारी यादव, सांसद, बांका
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है