कटोरिया. कटोरिया थाना क्षेत्र के मनियां गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पडोसियों के बीच मारपीट हो गयी. जिसमें एक पक्ष से दो भाई जख्मी हो गये. घायलों में मनियां गांव निवासी रामजी ठाकुर व उसका भाई टिंकु ठाकुर शामिल हैं. रेफरल अस्पताल में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा विनोद कुमार ने जख्मी भाईयों का प्राथमिक उपचार किया. जख्मी ने गांव के ही सोनू ठाकुर सहित अन्य लोगों के विरुद्ध थाना में रिपोर्ट दर्ज करायी है. जिसमें जमीनी विवाद को लेकर मारपीट कर जख्मी कर देने का आरोप लगाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है