22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हथियार के बल पर लूट मामले में दो अपराधी गिरफ्तार

हथियार के बल पर एक व्यक्ति से करीब 53 हजार की लूट मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो अपराधी को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया.

फुल्लीडुमर. थाना क्षेत्र के बड़की बांध के समीप गत रविवार की देर शाम हथियार के बल पर एक व्यक्ति से करीब 53 हजार की लूट मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो अपराधी को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया. मामले को लेकर फुल्लीडुमर बाजार यादव टोला निवासी फंटूश कुमार यादव ने बताया कि गत रविवार की देर शाम दक्षिणी कोझी पंचायत के मुखिया प्रकाश यादव से ट्रैक्टर जोत का हिसाब करने के बाद 53 हजार 300 रुपये लेकर घर वापस आ रहे थे. इसी दौरान तीन-चार अपराधियों ने पिछा करते हुए बड़की बांध के समीप सिर में पिस्टल सटाकर जान से मार देने की धमकी देते हुये पास में रखा 53 हजार 300 रुपये लूट कर फरार हो गये. जाते वक्त अपराधियों ने पुलिस को सूचना देने पर जान से मार देने की धमकी दी. घटना के बाद पीड़ित थाना पहुंचकर मामले का लिखित आवेदन दिया. जिसमें थाना क्षेत्र के धावावरन निवासी परमेश्वर यादव, सदर थाना के गोड़ा निवासी धर्मदेव यादव उर्फ धर्मवीर यादव, फुल्लीडुमर सलैया के प्रमोद तांती व प्रीतम तांती को नामजद एवं दो अज्ञात के विरुद्ध हथियार के बल पर रुपये लूटने एवं रंगदारी मांगने की प्राथमिकी दर्ज कराया. मामले में पुलिस त्वरित कार्रवा करते हुये गत रविवार की रात में ही दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष बबलू कुमार ने बताया कि लूट मामले में नामजद परमेश्वर यादव व धर्मदेव यादव उर्फ धर्मवीर यादव को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ के दौरान दोनों अभियुक्तों ने अपना जूर्म कबुल कर लिया है. गिरफ्तार दोनों अपराधी को सोमवार को न्यायिक हिरासत में बांका जेल भेज दिया.आगे बताया कि परमेश्वर यादव एक शातिर अपराधी है, वे कई घटनाओं के अभियुक्त रह चुके है. खासकर जंगली क्षेत्र में रंगदारी मांगने का काम किया करता है. घटना में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel