पीएलके में चल रहे दो दिवसीय प्रधानाचार्य बैठक का हुआ समापन
बौंसी. भारती शिक्षा समिति एवं शिशु शिक्षा प्रबंधन समिति के तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय प्रधानाचार्य की बैठक का समापन शुक्रवार को कर दिया गया. मालूम हो कि दो दिवसीय प्रांत स्तरीय ग्रेड सी विद्यालय के प्रधानाचार्य की बैठक के समापन सत्र का विधिवत उद्घाटन भारतीय शिक्षा समिति बिहार एवं शिशु शिक्षा प्रबंध समिति बिहार के प्रदेश सचिव प्रदीप कुमार कुशवाहा, मातृ संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के दक्षिण बिहार के सह प्रांत प्रचारक आशीष कुमार, विद्यालय प्रबंध कारिणी समिति के उपाध्यक्ष जलधर हरिजन और प्रधानाचार्य जितेंद्र कुमार के द्वारा दीप प्रचलित कर किया गया. मालूम हो कि परमेश्वर लाल खेमका सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश सचिव ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि सभी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन उत्तम तरीके से करेंगे. उन्होंने कहा कि प्रधानाचार्य संगठन के अग्रसर के रूप में विद्यालय और संगठन के विकास के रूप में कार्य करेंगे, जबकि कार्यक्रम में दक्षिण बिहार के सह प्रांत प्रचारक ने भी अपने संबोधन में कहा कि आज संघ अनेक प्रकार के कष्टों और झंझावातों को झेलते हुए शताब्दी वर्ष की ओर बढ़ रहा है. संघ हमेशा समाज और राष्ट्र के विकास की बात करता है. उन्होंने कहा कि आरएसएस आज दुनिया का सबसे बड़ा सामाजिक, सांस्कृतिक संगठन है. साथ ही उन्होंने कहा कि भैया व बहनों के अंदर अर्थपूर्ण जीवन की कला उतारनी होगी तभी अपना देश जग सिरमौर बनेगा. बताया गया कि संघ के द्वारा इसके लिए कई तरह के कार्यक्रम किये जा रहे हैं. कार्यक्रम का समापन वंदे मातरम गान के साथ किया गया. इस मौके पर विभिन्न विद्यालयों से आये प्रधानाचार्य के साथ-साथ परमेश्वर लाल खेमका सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के शिक्षक, शिक्षिका सहित अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है