शंभुगंज. शंभुगंज प्रखंड क्षेत्र की चुटिया बेलारी पंचायत में दो वार्ड सदस्य व बैदपुर पंचायत में एक पंच का निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये जाने के बाद गुरुवार को बीडीओ कार्यालय वेश्य में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया. बीडीओ नीतीश कुमार ने चुटिया बेलारी पंचायत के वार्ड संख्या 5 में निर्विरोध निर्वाचित वार्ड सदस्या उर्मिला देवी व वार्ड संख्या आठ में निर्विरोध निर्वाचित वार्ड सदस्य रामबिलास पासवान व बैदपुर पंचायत के वार्ड संख्या 06 में पंच पद के लिये निर्विरोध निर्वाचित प्रेरणा कुमारी को विधि द्वारा स्थापित भारतीय संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा एवं निष्ठा रखने, आजीवन शराब सेवन नहीं करने, शराबबंदी को लागू करने के लिये जो भी विधि-सम्मत कार्रवाई अपेक्षित होगें, उसे करेंगे आदि की शपथ दिलाई गयी. मौके पर कार्यपालक सहायक मिथुन कुमार सहित अन्य थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है