कटोरिया. सुईया थाना अंतर्गत कटोरिया-सुईया मुख्य सड़क मार्ग पर गड़ुआ जंगल में मोड़ पर शनिवार को हुई ऑटो दुर्घटना में दो कांवरिया गंभीर रूप से जख्मी हो गए. दोनों कांवरियों का रेफरल अस्पताल में उपचार हुआ. सामने से आ रही स्कॉर्पियो से बचने के दौरान चालक द्वारा संतुलन खो दिए जाने के कारण ऑटो सड़क किनारे ही पलटकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. जख्मी कांवरियों में हजारीबाग जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत सकिया गांव निवासी सुनील कुमार गुप्ता का 18 वर्षीय जख्मी पुत्र पीयूष गुप्ता व रोहतास जिला के दावत थाना क्षेत्र के पड़मानपुर गांव निवासी सकलदीप तिवारी के 48 वर्षीय पुत्र विनोद तिवारी शामिल हैं. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा विनोद कुमार व सीएचओ देवर्षि कुमावत ने घायलों का प्राथमिक उपचार किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है