बांका/रजौन. रजौन थाना क्षेत्र के चकसाफिया मोड़ स्थित गैस गोदाम के समीप रविवार की सुबह बाइक सवार दो बदमाशों ने हथियार के बल पर बाइक चालक निर्मल कुमार सिंह से बाइक सहित मोबाइल लूट की घटना को अंजाम दिया. लुटेरों ने निर्मल कुमार सिंह की बाइक, मोबाइल सहित नगदी लूटकर फरार हो गये. पीड़ित निर्मल कुमार सिंह रजौन के बरौनी गांव निवासी रघुनंदन सिंह का पुत्र है. इधर पीड़ित निर्मल कुमार सिंह के बयान पर रजौन पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर छापामारी शुरू कर दी है. पीड़ित भागलपुर में एक दैनिक अखबार में कार्यरत है. उन्होंने कहा है कि वह अपनी ड्यूटी खत्म कर वापस बाइक से रजौन के बरौनी गांव आ रहा था. इस दौरान रजौन मोदी एचपी गैस एजेंसी आया तो व्यक्ति एक बाइक पर सवार होकर आया और मुझे हथियार का भय दिखाकर रुकवाया. मेरे रुकते ही ग्लैमर बाइक, मोबाइल सहित नगद दो हजार रुपये, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, बैग आदि लूट कर भाग निकले. पीड़ित के अनुसार बदमाश उनका पीछा पहले से कर रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है