शंभुगंज. थाना क्षेत्र के हरिवंशपुर गांव में सब्जी फसल में बकरी जाने का विरोध करने पर दो पक्षों के बीच जमकर गाली-गलौज और मारपीट हुआ. इस घटना में एक पक्ष के अलका देवी और उसका ससुर सहदेव तांती जख्मी हो गया तो दूसरे पक्ष के बंदना देवी पति प्रमोद तांती जख्मी हो गयी. घटना के बाद जख्मी दोनों पक्ष के लोगों को इलाज के लिए परिजनों ने सीएचसी शंभुगंज में भर्ती कराया. जानकारी के अनुसार हरिवंशपुर गांव के सुभाष तांती ने अपने खेत में सब्जी का फसल लगाया था. जहां प्रतिदिन प्रमोद तांती का बकरी खुलकर सब्जी के फसल में चली जाती थी और सब्जी की फसल को बर्बाद कर देता था. इस दौरान जब सोमवार की शाम में बकरी खुलकर सुभाष तांती के सब्जी के फसल में चली गयी तो सुभाष तांती की पत्नी अलका देवी ने विरोध किया. जिससे दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गयी. इस घटना में एक पक्ष के अलका देवी और उसका ससुर सहदेव तांती जख्मी हो गया. तो दूसरे पक्ष के वंदना देवी पति प्रमोद तांती जख्मी हो गयी. घटना के बाद दोनों के परिजन जख्मी को लेकर थाना पहुंचे. वहीं थाना के पुलिस पदाधिकारी ने जख्मी तीनों को इलाज के लिए सीएचसी भेज दिया. घटना को लेकर दोनों पक्षों ने एक दूसरे के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया हैं. पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है