शंभुगंज. पुलिस पदाधिकारी ने शुक्रवार देर शाम देसी कट्टा और एक कारतूस के साथ हथियार तस्कर सहित दो लोगों को गिरफ्तार करते हुए बाइक को जब्त किया है. गिरफ्तार तस्कर भागलपुर जिला अंतर्गत शाहकुंड थाना क्षेत्र के कोदंडा गांव निवासी कृष्ण मोहन कुमार पिता भारत भूषण सिंह एवं हथियार की खरीदारी करने वाला युवक खजूरीडीह गांव निवासी गौतम कुमार पिता राम चरित्र महाराणा है. जिसपर प्राथमिकी दर्ज करते हुए पुलिस ने शनिवार को न्यायिक हिरासत में बांका जेल भेज दिया. जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के खौजरी पहाड़ के समीप एक सुनसान ठिकाने पर बाइक सवार तस्कर हथियार की बिक्री करने पहुंचा, जहां खजुरीडीह गांव का युवक हथियार की खरीदारी करने पहुंचा था. इस दौरान हथियार के उच्चतम क्वालिटी की जांच के लिए हवाई फायरिंग की, जिसकी आवाज सुनकर स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी शंभुगंज पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और घेराबंदी कर तस्कर को खदेड़कर पकड़ लिया, जबकि हथियार खरीदारी करने वाला युवक भाग निकला. इसके बाद गिरफ्तार तस्कर के निशानदेही पर पुलिस ने खजूरीडीह गांव में छापेमारी कर हथियार खरीदारी करने वाला गौतम कुमार पिता राम चरित्र महाराणा को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही एक देसी कट्टा और एक कारतूस बरामद किया. थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर कृष्ण मोहन कुमार व हथियार खरीदने वाले युवक गौतम कुमार पर प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में से जेल भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है