अमरपुर. नगर पंचायत के वार्ड नंबर पांच आनंदीपुर मोहल्ले में बुधवार की सुबह जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में एक वृद्धा समेत दो व्यक्ति जख्मी हो गये. जख्मी मंती देवी (60) तथा उनका भतीजा नीरो तांती का प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल में किया गया. जख्मी वृद्धा ने बताया कि बुधवार की सुबह वह अपने घर की साफ-सफाई करने गयी थी. तभी गांव के ही दीबु तांती अपने पत्नी चंदा देवी के साथ मिलकर गाली गलौज करने लगा. जिसका विरोध करने पर उक्त लोगों ने लाठी व डंडा से प्रहार कर जख्मी कर दिया. शोर सुनकर बीच बचाव करने आया भतीजा को भी मारपीट कर जख्मी कर दिया. मामले को लेकर जख्मी वृद्धा ने थाने में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है